
सागर में काम-धंधा बंद होने के बाद गड़े धन को निकलवाने के चक्कर में तांत्रिक के जाल में फंसे एक युवक को करीब 10 लाख रुपए की चपत लगी है। पीड़ित युवक ने बताया कि उसे अपने माया जाल में फंसाने तांत्रिक ने कई ऐसे चमत्कार भी बीच-बीच में दिखाए कि वो उससे डरने लगा तथा उसकी खिलाफत करने की सोच भी नहीं सका
सागर में काम-धंधा बंद होने के बाद गड़े धन को निकलवाने के चक्कर में तांत्रिक के जाल में फंसे एक युवक को करीब 10 लाख रुपए की चपत लगी है। यह युवक बिजली कंपनी का ठेकेदार है। तांत्रिक ने पहली बार में ही खुरई रोड पर हरियाली बाजार के पास एक प्लॉट से खुदाई में एक पीतल का घड़ा निकालकर ठेकेदार को अपने जाल में फंसा लिया।
इसके बाद तांत्रिक घड़े को खोलने और पूजा-पाठ के नाम पर छह महीने तक उसे लूटता रहा। अब फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद वह जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। तांत्रिक के फर्जीवाड़े का शिकार हुए शहर के वल्लभनगर निवासी दीपेश सेन ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से 7 पन्नों की शिकायत की है, जिसमें जनवरी से लेकर जून तक 6 माह में किस-किस तारीख को तांत्रिक व उसके साथियों को किस काम के लिए कितने रुपए दिए यह पूरी जानकारी दी गई है।
छोटे छोटे चमत्कार दिखाकर जाल में फांसा
दीपेश ने बताया कि उसे अपने माया जाल में फंसाने तांत्रिक ने कई ऐसे चमत्कार भी बीच-बीच में दिखाए कि मैं उससे डरने लगा तथा उसकी खिलाफत करने की सोच भी नहीं सका। एक दिन उसने मुझे कहा कि बताओ क्या खाने की इच्छा है, मैंने खोआ की जलेबी बोला, तो वह बोला बाहर जाओ जिस गाड़ी से आए हो उसकी डिग्गी खोलो मिल जाएगी। दीपेश ने बताया कि जब मैंने डिग्गी खोली तो उसमें सच में जलेबी थी, जबकि गाड़ी की चाबी मेरे पास थी। यह कारनामा देखने के बाद मैं तांत्रिक पर आंख मूंदकर विश्वास करने लगा।