
दमोह जिला अस्पताल में शनिवार की रात एसडीएम आरएल बागरी कलेक्टर के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान डॉक्टरों की टीम के साथ उन्होंने विभिन्न स्थानों का जायजा लिया। तभी अस्पताल परिसर में उन्हें दो प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी मिल गई। जिस पर तत्काल कार्रवाई के लिए उन्होंने कोतवाली भिजवाया।
बता दें पिछले दिनों जिला अस्पताल में हुई बच्चा चोरी की घटना के बाद कलेक्टर, एसपी द्वारा एक बैठक आयोजित कर अस्पताल में पुलिस बल उपलब्ध कराने और अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते पुलिस विभाग के सीएसपी और टीआई के साथ प्रशासनिक अधिकारी लगातार रात में जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचते हैं। इसी क्रम में शनिवार रात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर दमोह एसडीएमआरएल बागरी जिला अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया। वार्ड में जाकर भ्रमण किया। तभी अस्पताल परिसर के अंदर ही दो प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी मिल गई। इसके बाद उन्होंने तत्काल अस्पताल प्रबंधन को कार्रवाई के लिए कहा और दोनों ही एंबुलेंस को कोतवाली भिजवा दिया।
दरअसल प्राइवेट एंबुलेंस का अस्पताल परिसर में खड़ा होना प्रतिबंधित है। जिला अस्पताल के सामने ही मानव भवन के समीप एंबुलेंस संचालकों को अपने वाहन खड़े करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके बावजूद भी एंबुलेंस संचालक अस्पताल परिसर के अंदर ही अपने वाहन लेकर पहुंच जाते हैं और वहां से रेफर होने वाले मरीजों को तत्काल अपने वाहन में लेकर जबलपुर चले जाते हैं। शनिवार रात जब एसडीएम बागरी निरिक्षण पर थे तभी वाहन स्टैंड के समीप उन्हें यह एंबुलेंस खड़ी मिल गई। जिस पर कार्रवाई के लिए उन्होंने कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया और इन दोनों एंबुलेंस को कोतवाली भिजवा दिया।
एसडीएम बागरी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि जिला अस्पताल में मरीजों को कोई परेशानी ना हो। उन्हें यहां पर दो प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी मिल गई इस पर कार्रवाई के लिए उन्होंने कोतवाली भिजवा दिया है। प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों को अपने वाहन खड़े करने के लिए दूसरा स्थान चिन्हित किया गया है। इसके बाद भी यह एंबुलेंस संचालक अपने वाहन परिसर में अंदर लेकर आ जाते हैं। इस दौरान मेडिकल स्पेशलिष्ट डॉक्टर प्रहलाद पटेल के साथ अन्य डाक्टरों की मौजूदगी रही।