
सोमवार की सुबह जबलपुर एसपी ने अचानक ही सात थाना प्रभारियों को ट्रांसफर आदेश जारी किए। जिसमें कुछ थाना प्रभारियों को सजा भी मिली है, जिसके चलते उन्हें पुलिस थाने से लाइन भेजा गया, जबकि कुछ थाना प्रभारियों को बड़े थाने की जिम्मेदारी सौपी गई है। हाल ही में जबलपुर आए भुवन प्रसाद देशमुख को शहर के कोतवाली थाने की कमान सौंपी गई है। जबकि कोतवाली में लगातार हो रहे हंगामे के चलते टीआई संजीव त्रिपाठी को पुलिस लाइन भेजा गया है, इसी तरह खमरिया थाना प्रभारी भूपेन्द्र आर्मो को भी पुलिस लाइन भेजा गया है।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह के आदेश पर अब मानस द्विवेदी रांझी थाना प्रभारी होंगे, धीरज राज हनुमानताल थाना प्रभारी, नेहरू सिंह खड़तें सिविल लाइन थाना प्रभारी, भुवन प्रसाद देशमुख कोतवाली थाना प्रभारी, रमन सिंह मरकाम गोरा बाजार थाना प्रभारी, संजीव त्रिपाठी पुलिस लाइन, गाजीवती पुश्याम खमरिया थाना प्रभारी और भूपेन्द्र आर्मों पुलिस लाइन जाएंगे।

देर रात बनी 7 थाना प्रभारियों को लिस्ट और सुबह-सुबह जारी होने की जानकारी संभावता उन थाना प्रभारियों को भी नहीं लगी, जिनके तबादले किए गए, या फिर जिन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना प्रभारी को हटाने की वजह क्षेत्र में लगातार हो रहे विवाद और फिर नेताओं के थाना घेरने को लेकर बताया जा रहा है।