
पन्ना-शहर के धाम मोहल्ला निवासी मध्यमवर्गीय किसान की बेटी आकांक्षा कुशवाहा का भारत सरकार के खान मंत्रालय में जियोलॉजिस्ट पद पर चयन हुआ है।आकांक्षा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जियोलॉजिस्ट पद पर 28वीं रैंक के साथ अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया। आकांक्षा के पिता बाबूलाल कुशवाहा कृषक और माता पार्वती कुशवाहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।
एक मध्यवर्गीय किसान की बेटी आकांक्षा ने स्कूल की पढ़ाई शिक्षा पन्ना के एमडीआरएल स्कूल से ही प्राप्त की। और सागर के डॉ. हरी सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय से बीएससी और एमटेक की पढ़ाई की। पढ़ाई के साथ साथ वह संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी भी करती रहीं। पहले ही प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास की और 28 वीं रैंक हासिल कर पन्ना और प्रदेश का नाम रोशन किया। आकांक्षा का सिलेक्शन केंद्र सरकार के खान मंत्रालय में जियोलॉजिस्ट के पद पर हुआ है।
जिसके बाद पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सम्मान कर बधाई दी। इस अवसर पर आकांक्षा कुशवाहा के माता-पिता सहित जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर और अन्य विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।