
पन्ना एसपी साईं कृष्ण थोटा ने बुधवार को दो अलग अलग मामलों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जिले के सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटना तमोली में बीते दिनों अंबिका ज्वेलर्स दुकान से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय ईरानी चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं बृजपुर थाना क्षेत्र से आधार कार्ड सेंटर की आईडी दिलवाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 6 एटीएम 10 पासबुक बार कोड और पांच हजार रुपए नगद जब्त किए हैं।
दरअसल, पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना तमोली गांव में अम्बिका ज्वेलर्स की दुकान के संचालक शेखर चौरसिया निवासी खेरमाई रोड सतना ने रिपार्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 19 सितंबर को दो व्यक्ति चश्मा बेचने वाले आए और उनको दुकान खुलवाकर सामान देखने के बहाने से एक जोड़ी कर्ण फूल जो लगभग 30 ग्राम सोने के चोरी कर लिए थे।
मामले में पुलिस पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी और मुखबिर की सूचना के आधार पर 1 संदेही को मैहर चौकी के पीछे ईरानी मोहल्ला से पुलिस अभिरक्षा में लिया। उक्त संदेही व्यक्ति ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि उसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस टीम ने गुलाम अब्बास उर्फ पैंथल पिता जाहिद उर्फ जाद अली(45) निवासी हनुमानगंज भोपाल के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 बाइक, 2 मोबाइल और चोरी के पैसों से खरीदे गए करीब 75 हजार रूपए का कीमती सामान जब्त किया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इसी प्रकार 23 सितंबर को फरियादी राजेश कुमार दीक्षित निवासी बृजपुर ने थाना बृजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीब दो साल पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने आधार सेंटर आईडी दिलवाने के नाम पर अलग-अलग दिनांक को उससे 2 लाख 90 हजार रुपए अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लिए थे। लेकिन आईडी नहीं दिलाई।
मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को ग्राम नदहाकला मऊगंज से पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसके पास पुलिस ने 5 हजार नगद, 6 एटीएम कार्ड, 10 पासबुक और 4 क्यूआर कोड जब्त किए है।