
सागर के सुरखी थाना क्षेत्र में ससुराल से अपने घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लूटकर ले गए बाइक से घूम रहे थे। मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है।
पुलिस के अनुसार बुधवार को फरियादी दीपेन्द्र सिंह चैहान ने शिकायत करते हुए बताया था कि 24 सितंबर को बाइक से ससुराल सुल्तानगंज गया था। वहां से अपने घर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में राजघाट बांध के पास रोड पर पहुंचा। जहां दो लड़के मिले। मैंने उनसे राजघाट बांध का पता पूछा तो उन्होंने कहा कि चलो हम ले चलते हैं। वह बाइक पर बैठ गए। राजघाट बांध निकलकर हम लोग रुके। जहां उक्त युवकों ने पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर उन्होंने बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। एक ने धारदार वस्तु से मारा। मारपीट कर वह बाइक, मोबाइल और पर्स लेकर भाग गए। घटना के बाद राहगीर की मदद से पुलिस को सूचना दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
लखनी रोड पर लूट की बाइक से घूम रहे थे आरोपी
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई। जांच के दौरान सूचना मिली कि लखनी रोड पर दो युवक काले रंग की बगैर नबंर की बाइक लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम को देखकर आरोपी भागने लगे। जिनका पीछा कर पुलिस ने धरदबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अभय पिता जागेश्वर सेन उम्र 19 साल निवासी पंतनगर वार्ड सागर और दूसरा 17 वर्षीय पुरव्याऊ टौरी क्षेत्र का निवासी होना बताया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। सुरखी थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। उनके कब्जे से लूट में गई बाइक, मोबाइल, पर्स और वारदात में उपयोग की गई धारदार आरी जब्त की है।