
पन्ना-जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्ना-अजयगढ़ रोड पर शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा गहरी खाईं में जा गिरा। इस पर सवार 7 लोग के घायल हो गए हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए अजयगढ़ समुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 27 सितंबर को दोपहर अजयगढ़ थाना अंतर्गत पन्ना अजयगढ़ सड़क मार्ग में खंदियन हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने क्रॉसिंग के दौरान ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप का पिछला हिस्सा ई-रिक्शा में लगने से ई-रिक्शा सड़क किनारे खाई में पलट गया। जिसमें सवार ई-रिक्शा चालक प्रमोद पाल निवासी ग्राम गुठला, सिया दुलारी यादव निवासी माधवगंज, मोनू पाल निवासी गुठला, सचिन पाल निवासी बजरंगपुर, सुमित अहिरवार निवासी छतैनी घायल हो गए हैं।
इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। रास्ते से गुजर रही 108 जननी एक्सप्रेस से घायलों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद अज्ञात पिकअप का चालक पिकअप सहित भाग खड़ा हुआ है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।