
दमोह – प्रदेश के खंडवा जिले में 68 बी शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे दमोह शहर के पहलवान धर्मवीर खरारे ने सागर संभाग से दमोह जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए इंदौर के पहलवान पार्थ यादव को 26 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय मेट पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता मे शिकस्त देकर प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए जिले को गौरवान्वित किया है।
उनकी उपलब्धि के बाद जिले के कुश्ती संघ व कुश्ती प्रेमियों में हर्ष याप्त है। वहीं आज उनके दमोह पहुंचते ही। रेलवे स्टेशन पर उनके समर्थकों एवं कुश्ती संघ के सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर ढोल नगाड़ों की धुन पर फूल मालाएं पहनाकर पहलवान धर्मवीर खरारे व उनके कोच धर्मेंद्र पहलवान, भरत पहलवान, जितेंद्र पहलवान का भव्य स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के सुपुत्र है धर्मवीर खरारे
आपको बता दें की धर्मवीर पहलवान महज 15 वर्ष व कक्षा 9 वी के छात्र है। और उनके पिता विजय खरारे रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है। जिन्हे पहलवान बनने की प्रेरणा उनके पिता से ही प्राप्त हुई है। जो चैनपुरा में बने कुश्ती संघ द्वारा बनाए गए अखाड़े में अपने कोच जितेंद्र पहलवान व धर्मेंद्र पहलवान से प्रशिक्षण ले रहे है।
सीमित संसाधनों में प्रशिक्षण लेने के बाद दी इंदौर के पहलवान को शिकस्त
आपको बता दें की चैनपुरा में बने अखाड़े में गरीब तबके के बच्चे निःशुल्क प्रशिक्षण ले रहे है। जिनके पास अंतर्राष्ट्रीय मेट तो है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अन्य उपकरण न होने के बाबजूद सीमित संसाधनों में यहां नवयुवक पहलवानी के गुर सीख रहे है। और इतने सीमित संसाधनों में भी इंदौर जैसे महानगर में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी को पराजित करना बड़ी उपलब्धि है।
पर्याप्त संसाधन मिल तो दमोह से पहलवान करेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल, प्रशासन से लगाई गुहार
मुख्य रूप से चैनपुरा में कुश्ती संघ के द्वारा संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र से अब तक 3 पहलवान मेडल हासिल कर चुके है। पूर्व में पहलवानी के गुर सिखा रहे धर्मेंद्र पहलवान ने उज्जैन में आयोजित संभाग केशरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर गोल मेडल हासिल किया था। साथ ही सागर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता मे अजय पहलवान ने ब्राउज मेडल हासिल किया था। और इसके बाद धर्मवीर खरारे ने खंडवा में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस संबंध में उनके कोच जितेंद्र पहलवान ने जिला प्रशासन ने इन पहलवानों को बेहतर इंतजाम करने का प्रबंध करने की अपील की है। और शहर के समाजसेवियों से भी इन पहलवानों का सहयोग करने की दरकार लगाई है। जिन्होंने बताया की सीमित संसाधनों के बाबजूद भी हमारे यहां से बच्चे निकलकर गोल्ड मेडल हासिल करके ला रहे है। अगर पर्याप्त संसाधन होंगे तो हरियाणा की तरह हमारे दमोह बड़ी संख्या में बच्चे निकलकर नेशनल खेलों में हिस्सा लेकर मेडल हासिल कर जिले को गौरवान्वित करेंगे।
वहीं इस दौरान मुख्य रूप से मनु मिश्रा, महेश पहलवान, पहलवान राम मिश्रा, पहलवान के के, भरत पहलवान, शिकंदर खरारे, विजय खरारे, रत्नेश खरारे, मनीष बंसल, गोलू बंसल, अजय पहलवान सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।