
ख़बर रीवा जिले की जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जरहा से है, जहाँ पर ग्राम जरहा के वार्ड क्रमांक 6,7,8,और 9,के निवासी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं,, और अब जबकी भीषण वारिश का दौर जारी है तो कीचड़ से सराबोर नरकीय जीवन जीने क़ो मजबूर हैं.।।
आपको बता दें ग्राम जरहा के वार्ड क्रमांक 6,7,8, और 9 के रहवासियों क़ो बदवार से सीतापुर मुख्य मार्ग से जोड़ने का यही प्रमुख मार्ग है जो इन दिनों घुटने तक कीचड़ से सराबोर है, सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीण जनों द्वारा कई बार क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी है।।
मिली जानकारी के मुताबिक उपरोक्त सड़क मार्ग पर पूर्व में श्यामलाल बसोर के घर से श्यामलाल कोल के घर तक खड़ंजा विछाया गया था लेकिन बाद में तत्कालीन सरपंच द्वारा(लगभग 15-20 वर्ष पहले )ग्रामीण जनों क़ो पक्की सड़क देने का वादा करके खड़ंजा (पत्थर )निकाल कर अपनें उपयोग में ले लिया गया और ग्रामीण जनों से किया गया वादा आज भी अधर में लटका है..।।