
पेड़ के नीचे खड़े दो युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुरा गांव में शनिवार सुबह पेड़ के नीचे खड़े दो लोगों के ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए तत्काल परिजनों द्वारा हिंडोरिया अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया और दूसरे की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही हिंडोरिया थाने से एसआई शिवनारायण यादव पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि जमुना पिता श्यामलाल अहिरवार 40 निवासी चैनपुरा और जीवन लोधी दोनों शनिवार सुबह बारिश और बादल की गर्जना के चलते महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी, जिससे यह दोनों भी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हिंडोरिया अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टर ने जांच के बाद जमुना अहिरवार को मृत घोषित कर दिया। वहीं जीवन लोधी की हालत गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल रेफर किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।