
सागर में बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसगुवां में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। शव घर में निर्वस्त्र अवस्था में खून से लथपथ मिला है। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वारदातस्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
जानकारी के अनुसार वृद्धा घर में अकेली थी। शनिवार सुबह घर के बाहर बंधी गाय बार-बार रमा रही थी। जिसे देख पड़ोस में रहने वाले परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। वे घर के अंदर गए तो वृद्धा का शव पड़ा था। शव खून से लथपथ अवस्था में था। वहीं मृतका के शरीर पर कपड़े नहीं थे। वारदात की सूचना मिलते हीं बंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। टीम ने वारदातस्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं पुलिस का डॉग गांव और नाले के आसपास घूमता रहा। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि महिला का शव घर में पड़ा मिला है। प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वारदात के समय खेत पर थे मृतका के बेटे
मृतका के तीन बेटे हैं। जिसमें से एक बेटा बाहर रहकर मजदूरी करता है। वहीं दो बेटे घटना दिनांक की रात खेत पर थे। लूट की नीयत से वारदात किए जाने की बात सामने आई। जिस पर पुलिस ने जांच की तो मृतका के गहने घर में ही मिले हैं। जिससे स्पष्ट हुआ है कि वृद्धा की हत्या लूट की नीयत से नहीं की गई है। अब मामले में पुलिस पुराने विवाद समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।