
सागर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सीएमई का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें नए सत्र के लिए समिति के अध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव कराए गए। कार्यक्रम में डॉ. सतीश तिवारी, मेडिकोलीगल एक्सपर्ट संस्थापक व अध्यक्ष, इंडियन मेडिकोलीगल एंड एथिक्स एसोसिएशन द्वारा मेडिकल प्रैक्टिस के मेडिकोलीगल पहलुओं पर चर्चा की। जिसके बाद सागर के गैस्ट्रो एंटीरोलॉजिस्ट डॉ राजेश पटेल ने पेट की बीमारी जीईआरडी के इलाज पर चर्चा की। कार्यक्रम के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें चुनाव अधिकारी डॉ नीना गिडियन ने चुनाव कराए। चुनाव के दौरान डॉ संज्योत माहेश्वरी को अध्यक्ष और डॉ. उमेश पटेल को निर्विरोध सचिव चुना गया। कार्यक्रम में डॉ. तल्हा साद और डॉ मोनिका जैन उपाध्यक्ष, डॉ रूपाली जैन संयुक्त सचिव, डॉ ईशान दुबे कोषाध्यक्ष चुने गए।
डॉ संजीव मुखार्या, डॉ राकेश जैन, डॉ पीके रोहन, डॉ राजेंद्र चाउदा, डॉ साधना मिश्रा को जिला कार्यकारणी समिति के सदस्य के रूप में चुना गया। सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न कराए गए। केंद्रीय काउंसिल में डॉ नीना गिडियन, डॉ अमिताभ जैन, डॉ स्मिता दुबे, डॉ पीएस ठाकुर, डॉ रामानुज गुप्ता और राज्य कार्यकारिणी समिति में डॉ केके शाक्य, डॉ मंदार जैन, डॉ आरके दीक्षित, डॉ मनीष जैन बतौर सदस्य चयनित हुए। डॉ आरएस गौर और डॉ अजीत असाटी को क्लिनिकल सेक्रेटरी बनाया गया।