
सोमवार की सुबह टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिससे रेलवे स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रधान आरक्षक ब्रजकुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के बाहर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है और सैकड़ों लोग उसको घेरकर खड़े हुए हैं, जहां पर पुलिस टीम पहुंची और मौके पर लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसे पहचानने वाला कोई नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि उसके पास एक थैला मिला है, लेकिन उसमें एक कोई सामग्री नहीं मिली है ना ही आधार कार्ड मिला है, जिससे कि उसकी पहचान हो सके। थैली में कुछ लोहे की कीले थी और कपड़े थे। इसके बाद पुलिस में पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है और उसकी मौत कैसे हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक रेलवे स्टेशन के बाहर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला है। पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद कोतवाली पुलिस ने लाश को जिला चिकित्सालय में भेज दिया है।
लोगों से की पुलिस ने पहचानने की अपील
टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली ने एक संदेश जारी करते हुए लोगों से मृतक की पहचान करने की अपील की है। अपने संदेश में कोतवाली पुलिस ने लिखा है कि मृतक की लंबाई 5 फिट है और उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास है, जिसने नीले रंग की चेक शर्ट पहनी हुई है और आसमानी कलर का पैंट पहना हुआ है। बॉडी का कलर गेहुंआ है अगर किसी को इसकी पहचान या जानकारी मिलती है तो वह टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली को सूचना दें।