
दमोह जिले के हटा थाना पुलिस ने लुहारी गांव के पास एक पिकअप वाहन से 19 पेटी अवैध शराब जब्त की है। एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोमवार देर रात सीतानगर वनगांव होते हुए एक पिकअप वाहन से अवैध शराब हटा लाई जा रही है। सूचना पर हटा पुलिस टीम को रवाना किया गया।
लुहारी के पास कंजरा पुलिया पर एक पिकअप वाहन को रोका, तो चालक गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। वाहन (एमपी 34 जी 0985) से तिरपाल हटाकर देखा, तो उसमे 19 पेटी शराब रखी हुई थी। चालक सीट के सामने एक मोबाइल रखा हुआ था। वाहन मनोज पिता बाबूलाल अहिरवार तानखेड़ी कादीपुर दमोह के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पुलिस ने पिकअप वाहन व 19 पेटी शराब जब्त कर ली है, जिसकी कीमत करीब 4 लाख 95 हजार रुपए है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ आबकारी की धारा 34- 2 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वाहन मालिक और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि अन्य आरोपियों के खिलाफ नामदज एफआईआर हो सके