
पन्ना जिले में तीन महीने बाद मंगलवार को पन्ना टाइगर रिजर्व (मंडला और हिनौता) के गेट खोल दिए गए हैं। जहां पहले ही दिन प्राकृतिक सौंदर्य और वन्य जीवों को देखने देश दुनिया के पर्यटक पहुंचे। वहीं पहले दिन ही पर्यटकों को एक साथ दो बाघ दिखे। पर्यटकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। आज पहले ही दिन पीटीआर हाउस फुल रहा है। वहीं सुबह फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने फीता काटकर इस पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया।
पन्ना सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुले
पन्ना सहित मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से खोल दिए गए हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी मंगलवार से मंडला और हिनौता गेट खोल कर पर्यटकों के लिए सफारी की शुरूआत कर दी है। फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने मंडला गेट पर पहुंचकर सैलानियों का स्वागत करते हुए नए सीजन का शुभारंभ किया ।
पीटीआर में हैं 90 से अधिक बाघ
वहीं पीटीआर में फिलहाल 90 से अधिक छोटे-बड़े बाघ हैं, जिन्हें देखने के लिए सात समंदर पार से भी टूरिस्ट पहुंचे है। पन्ना टाइगर रिजर्व में कोर क्षेत्र से सफारी के लिए मंडला, हिनौता गेट के साथ बफर की सफारी के लिए अकोला, झिंन्ना गेट है। जहां से टूरिस्ट घूमने के लिए प्रवेश करते हैं। इस सीजन के शुरूआती दिनों के लिए एडवांस बुकिंग रही। आज निर्धारित 35 जिप्सी फुल थी। इस तरह पहले दिन से ही पन्ना टाइगर रिजर्व हाउस फुल रहा है।