
बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद हाल ही में सुर्खियों में आए डॉली चायवाला भी आज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचे। जिसके बाद वे ताला कोर ज़ोन में बाघ का दीदार करने के लिए गए।
विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 महीने के लंबे इंतज़ार के बाद ताला, मगधी और खितौली कोर आज सुबह से टाइगर सफारी शुरू हो गई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के तीनों कोर जोन जुलाई से सितंबर तक कुल तीन महीने के लिए बंद हो जाते हैं। बारिश के बाद एक अक्टूबर को गेट में सफारी शुरू होती है।
बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद हाल ही में सुर्खियों में आए डॉली चायवाला भी आज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचे। जिसके बाद वे ताला कोर ज़ोन में बाघ का दीदार करने के लिए गए।
बारिश के 3 महीनों में पार्क के कोर ज़ोन क्षेत्र में पार्क प्रबंधन के द्वारा सड़कों की मरम्मत के कार्य के साथ-साथ सतत पेट्रोलिंग की जाती है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के तीनों कोर ज़ोन में बाघों की अधिक संख्या होने के कारण पर्यटकों की पहली पसंद होते हैं।
हालांकि, डॉली चायवाला यहां मजे के लिए आए जरूर, लेकिन यहां लोगों ने उन्हें सुबह ही जगा दिया। जहां उन्होंने कहा कि हम सुबह ही उठ गए। हालांकि इतनी सुबह हम पहले उठते नहीं हैं, लेकिन फिर भी आप लोगों ने हमें पहले ही उठा दिया। जहां इस बार हम बाघ को देखने आए हैं, इससे पहले हम दो बार बाघ को देखने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में गए लेकिन हमें बाघ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद एक दोस्त ने मुझे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आने की सलाह दी, जिसके बाद मैं यहां 3 दिन के लिए आया हूं और बाघ का दर्शन करके ही जाऊंगा।