
जबलपुर की अगर फैशन फैक्ट्री में आप भी अगर शॉपिंग करने जा रहे तो जरा सावधानी से जाए, क्योंकि हो सकता है कि जिस तरह की घटना रामपुर में रहने वाली एक महिला के साथ हुई है, वह आपके साथ भी हो सकती है। फैशन फैक्ट्री में कार्य कर रहे है, मैनेजर से लेकर सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर महिला ने उनका बैग गायब करने का संगीन आरोप लगाया है, और यह सब फैक्ट्री के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है।
घटना मंगलवार रात की है जब अनीता चावला नाम की एक महिला बेटी के साथ फैशन फैक्ट्री पर कुछ कपड़े खरीदने के लिए पहुंची थी। इस दौरान उन्हें गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ने बैग के साथ रोका और बैग जमा करने के लिए कहा। महिला ने बैग सुरक्षा गार्ड के पास जमा कर दिया और शॉपिंग करने अंदर चली गई। करीब 45 मिनट बाद जब महिला वापस आती है और सिक्योरिटी गार्ड से बैग मांगती है तो वह देने से मना कर देता है। सुरक्षा गार्ड भी बदल जाता है। महिला से कहा जाता है कि आपने कोई बैग यहां पर जमा नहीं किया है।
सुरक्षा गार्ड की यह बात सुनकर महिला को गुस्सा आ जाता है, और वह मैनेजर से इसकी शिकायत करती है। महिला की मदद करने की वजह मैनेजर उन पर ही चिल्लाने लगता है। महिला के बैग में कीमती समान रखे हुए थे, लिहाजा उन्होंने फैशन फैक्ट्री के काउंटर पर जमकर हंगामा किया, और पुलिस को भी सूचना दी। थोड़ी ही देर में 108 मौके पर पहुंचती है। अनीता चावला ने पुलिस को बताया कि वह शॉपिंग के लिए शाम को अपनी बेटी के साथ गई थी। रात को घर जाते-जाते दोनों फैशन फैक्ट्री आते है और यहां पर अपना बैग सुरक्षा गार्ड को देते है। वापस जाते समय ना ही बैग मिलता है और ना ही वो सुरक्षा गार्ड था, जिसे कि बैग जमा करने दिया था। अनीता चावला अपने बेटे यश के साथ ओमती थाने पहुंचकर मैनेजर और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई और सीसीटीवी कैमरे जांच करने की मांग की। महिला ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में कैमरे देखे गए तो सुरक्षा गार्ड को बैग देते और फिर वहीं गार्ड बैग लेकर बाहर जाते हुए नजर आ रहा है।
शिकायतकर्ता अनीता चावला का कहना है की फैशन फैक्ट्री जाने से पहले उन्होंने दूसरी दुकानों से 15000 रुपए की खरीदी की थी और उस बैग में समान रखा था जो की फैशन फैक्ट्री से गायब हो गया है। अनीता चावला ने फैशन फैक्ट्री के मैनेजर लकी केसरवानी, जूनियर मैनेजर सरताज हुसैन, सुरक्षा गार्ड मन्नत चौधरी पर अभद्रता करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने बताया कि मन्नत चौधरी को उन्होंने बैग दिया था, जबकि 45 मिनट बाद जब वापस आई तो संतोष धारिया नाम का व्यक्ति मिला, जिसने बैग देने से मना कर दिया।
शास्त्री ब्रिज स्थित फैशन फैक्ट्री में मंगलवार की रात करीब 2 घंटे तक जमकर हंगामा चला। इस दौरान आसपास लोगों की काफी भीड़ लग गई। फिलहाल ओमती थाना पुलिस ने अनीता चावला के बैग गायब होने की लिखित में शिकायत दर्ज की है, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में जिस व्यक्ति को बैग ले जाते हुए देखा गया है उसके नाम मन्नत चौधरी बताया जा रहा है, पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया जाएगा और महिला का बैग बरामद कर उसे लौटा दिया जाएगा।