
नेपाल में भारी बारिश के चलते अधिकांश नदियां उफान पर हैं। नेपाल से सटे बिहार में सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस बीच, नेपाल घूमने गए मप्र के 23 लोग भी बाढ़ में घिर गए। इनमें जबलपुर के 7, रीवा के 4 और डिंडौरी के 7 समेत अन्य जिलों के लोग भी शामिल हैं।
भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद इन सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। अब उनकी सुरक्षित घर वापसी की तैयारी चल रही है। मप्र सरकार की ओर गृह सचिव गौरव राजपूत ने सभी लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव को पत्र लिखा है।
रीवा -डिंडोरी के 11 लोगों को धर्मशाला में ठहराया
जबलपुर के डॉक्टर राकेश बरहैया और उनके परिवार के 5 सदस्य इस्कॉन मंदिर दर्शन के लिए नेपाल गए थे। ये काठमांडू के पास काबरे में बाढ़ में फंस गए। इन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। रीवा के 4, डिंडोरी के 7 लोगों को धर्मशाला में रुकवाया गया है। जबलपुर कलेक्टर ने हेल्पलाइन नं. 0761-2623925 जारी किया।