
टीकमगढ़ में हनुमान मंदिर से दान पेटी से रुपयों की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले को लेकर बताया जा रहा है कि हनुमान मंदिर से 24 अगस्त की रात्रि मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोर द्वारा दान पेटी से रुपए चोरी कर लिए गए थे।
जिले के खरगापुर नगर में स्थित हनुमान मंदिर से दान पेटी से रुपयों की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से दान पेटी तोड़ने का सामान बरामद किया गया है। टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित ने मंगलवार की दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ जिले के नगर खरगापुर में स्थित हनुमान मंदिर से 24 अगस्त की रात्रि मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोर द्वारा दान पेटी से रुपए चोरी कर लिए गए थे।
मंदिर के पुजारी बृजेश मिश्रा ने इसकी सूचना खरगापुर पुलिस थाने में दी। जिसपर खरगापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और मामले को विवेचना में लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें अज्ञात चोर की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे। जिस पर खरगापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबर की सूचना पर एक संदेही योगेश मिश्रा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके साथ ही दान पेटी से चोरी गए ₹2000 एवं घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड लोहे की रेंज पाना को जब्त किया गया है।
नगर में लगे सीसीटीवी में हुआ था आरोपी कैद
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था, लेकिन मंदिर के पास में ही लगे सीसीटीवी में आरोपी जाते हुए दिखता है। जिसे चिन्हित करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ की। जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और उसने बताया कि आरोपी योगेश मिश्रा पिता द्वारका प्रसाद मिश्रा उम्र 27 साल निवासी ककरवाहा थाना बड़ागांव का मूल निवासी है, जिसने घटना को मौका देखकर के अंजाम दिया था और आरोपी द्वारा पूर्व में भी कई चोरियां की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तार के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।