
दमोह शहर के किल्लाईनाका क्षेत्र में बने मसीही समाज के कम्युनिटी हाल परिसर की जमीन पर बजरंग दल ने मसीही समाज के प्रमुख डॉक्टर अजय लाल पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है।
बजरंग दल का कहना है की कम्युनिटी हाल के बहाने यहां पर डॉक्टर अजय लाल के द्वारा खेल मैदान की सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसमें बाउंड्री बना दी गई है। इस अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए।
शुक्रवार दोपहर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने पहुंचे बजरंग दल के जिला मंत्री शंभू विश्वकर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर काफी सख्त है और खास तौर पर गरीबों के हर एक अतिक्रमण बिना नोटिस हटा दिए जाते हैं।
लेकिन इस मामले में तहसीलदार की टीम ने जांच करने के बाद यह पाई है कि यहां पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है इसके बाद भी अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है ।
बजरंग दल ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है की तत्काल सरकारी जमीन पर किए गए इस अतिक्रमण को हटाया जाए, नहीं तो बजरंग दल खुद इस अतिक्रमण को हटाएगा।
इस दौरान जो भी स्थिति निर्मित होगी उसकी पूरी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन लेने पहुंचे दमोह एसडीएम आरएल बागरी ने बजरंगियों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।