
पन्ना जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम नगर के एक व्यक्ति को शूट करने आ रहे एक शूटर को घेराबंदी कर पकड़ा है। शूटर पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, दो 315 बोर के कट्टे और 12 जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक जब्त की गई है।
पकड़े गए शूटर ने बताया कि 2 लोगों ने 5 लाख रुपए की सुपारी देकर एक व्यक्ति को शूट करने के लिए भेजा था। एडवांस में 50 हजार रुपए मिले थे। पुलिस ने शूटर के खिलाफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पन्ना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति पन्ना में किसी अज्ञात व्यक्ति की हत्या करने की नियत से सतना की तरफ से पल्सर बाइक से पन्ना आ रहा है। इसकी जानकारी पन्ना एसपी को दी गई।
एनएच 39 पर शूटर को दबोचा
जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस की टीम ने पन्ना-सतना एनएच 39 के जनवार मोड़ के पास पहुंचकर वाहनों की चैकिंग की। कुछ समय के बाद सतना की ओर से एक पल्सर बाइक आते देख पुलिस उसे पकड़ लिया। बाइक चालक को पकड़कर कोतवाली लाया गया।
अजय यादव और उसके भाई था टारगेट
नगर के विजय यादव और गोपी यादव का नगर के डायमंड चौराहा निवासी अजय यादव और उसके भाई से पुराना विवाद चल रहा था। इन्हें शूट करने के लिए विजय यादव ने रूपरेखा बनाई। इसके लिए सागर जिले के बीना में रहने सहयोगी दीपेंद्र यादव ने उसे नीलेश यादव नाम का शूटर उपलब्ध कराया था। अजय यादव और उसके भाई को मारने के लिए 5 लाख में सौदा तय हुआ था। जिसमें से 50 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे।
इन्होंने दी थी सुपारी
साथ ही उसने पुलिस को बताया कि दो अन्य विजय यादव और दीपेन्द्र यादव ने उसे 5 लाख रुपए की सुपारी दी थी। जिसमें से शूटर को 50 हजार एडवांस दिए थे। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ भी पन्ना कोतवाली में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। दो अभी फरार है। वहीं गोपी यादव भी हत्या के प्रयास के मामले में पहले से फरार है।
टारगेट का नहीं बताया था नाम
जिन दो लोगों ने शूटर को सुपारी दी थी उन्होंने शूटर को शूट करने वाले व्यक्ति का नाम नहीं बताया था। बल्कि पन्ना में मिलकर शूट करने वाले अज्ञात व्यक्ति की जानकारी यानी नाम-पता देने की बात कही थी।