
पन्ना के सकरिया एयरपोर्ट पर शुक्रवार को पूजा करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि एयरपोर्ट पर रुद्र प्रताप सिंह अपने परिवार और कंपनी के सीमित लोगों के बीच साथ वहां पूजा कर रहे है। वहीं इस मौके पर कोई भी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों यहां मौजूद नहीं थे।
बताया जा रहा है कि इस ऐतिहासिक एयरपोर्ट को सरकार ने 99 साल की लीज पर रुद्र प्रताप सिंह को दिया है। उन्होंने ही अपने प्लेन से यहां पहुंचकर पूजन किया। वहीं, पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि सकरिया हवाई पट्टी को सरकार ने किसी निजी कंपनी को लीज पर दिया है, जिन्होंने अपने स्तर पर कोई कार्यक्रम किया होगा, जिसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है। मुझे भी कोई इनविटेशन नहीं मिला है।
दरअसल, पन्ना नगर से करीब 15 किलोमीटर दूर सकरिया गांव में पहले एक पुराना हवाई अड्डा था, जहां खजुराहो से पहले प्लेन उतरते थे लेकिन खजुराहो का हवाई अड्डा बनने के बाद सकरिया का हवाई अड्डा बंद हो गया और धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होकर मैदान बन गया।
लेकिन 13 वर्ष पूर्व तत्कालीन पन्ना कलेक्टर दीपाली रस्तोगी की पहल और प्रयासों से एक बार फिर सकरिया में एयरपोर्ट के निर्माण की उम्मीद जगी थी। उस समय नागरिक उड्डयन विभाग के आला अधिकारी हेलीकॉप्टर से यहां आकर सकरिया हवाई पट्टी का निरीक्षण भी किया था लेकिन दीपाली रस्तोगी का स्थानांतरण होने के बाद पन्ना जिले के विकास से जुड़ा यह महत्वपूर्ण मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया, फिर किसी ने भी इस मामले की खोज खबर नहीं ली।
विधानसभा चुनाव से पहले यहां फिर से हवाई अड्डे को बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई, जो अब लगभग बनकर तैयार हो गया है। सकरिया एयरपोर्ट पन्ना जिले का ऐतिहासिक एयरपोर्ट है, जो आजादी से पहले भी कार्यरत था। उस समय यहां पर विमान आते-जाते थे।