
जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीसी ग्रुप की निर्माणाधीन होटल वेलकम में टेस्टिंग के दौरान गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट हो गया। शनिवार की शाम 4:30 बजे हुए हादसे में एक युवती जाग्रति भवसेर की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को मेडिकल अस्पताल भेजा गया।
गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मृतक के परिजन को चार लाख एवं घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को ऐसे हादसे रोकने और जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक दूसरी मंजिल पर बने किचन में गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग करने बाहर से टीम आई थी।
इंजीनियर अनिल सिंह की मौजूदगी में अन्य स्टाफ और मजदूर उस समय वहीं मौजूद थे। किसी लापरवाही के चलते ब्लास्ट होने की आशंका है। हादसे की भयवाहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किचिन का एक हिस्सा पूरी तरह से नीचे गिर गया। बम स्क्वॉड के दस्ते ने ब्लास्ट वाली जगह को सील कर जांच शुरू कर दी।