
सागर के सुरखी थाना की बिलहरा चौकी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के गहने जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 25 सितंबर को फरियादी राजकुमार दुबे ने इसकी शिकायत बिलहरा ने थाने में की थी।
फरियादी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि परिवार के सभी लोग बरमान गांव में नर्मदा घाट पर भागवत कथा करवाने के लिए गए थे। घर पर ताला लगा था। इसी दौरान ही सूना मकान में घुसकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर में रखे सोने-चांदी के गहने और कैश रुपए लेकर भागे। 24 सितंबर को मैं घर आया तो देखा दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा था और सामान फैला पड़ा था। घर से गहने और कैश गायब थे।
आरोपियों के कब्जे से गहने और कैश जब्त
जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने संदेही करन पटेल (21) को हिरासत में लिया। पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी करन ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। साथ ही अपने साथी का नाम बताया। नाम सामने आते ही पुलिस ने दिपेश पटेल को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात, नकद, एक लेपटॉप मय चार्जर के जब्त किया है।
सुरखी थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपियों को भेजा गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों को चोरी समेत अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।