
जबलपुर के मझगवां थाना अंतर्गत जौली गांव के पास स्थित तालाब में नहाने गए दो मासूम बालकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार शाम का है, लेकिन बच्चों की लाशें सोमवार को मिलीं।
हादसे के बाद से ही दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रविवार शाम हुआ हादसा
सीएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ग्राम जौली निवासी शिवा तोमर (8) और शिवम गौड़ (7) रविवार को अपने दोस्तों के साथ खेलते-खेलते घर से बिना किसी को बताए निकले थे। उनके बाकी दोस्त घर लौट आए, लेकिन जब दोनों बच्चे शाम तक नहीं लौटे, तो परिवारजनों ने खोज शुरू की। तालाब किनारे उनके कपड़े और चप्पलें मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
रात में नही चल पाया सर्च ऑपरेशन
पुलिस को सूचना के बाद मझगवां थाना प्रभारी धन्नु सिंह तुरंत गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की। हालांकि, रात होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा। सोमवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और दोपहर करीब 1 बजे दोनों बच्चों के शव तालाब में तैरते हुए मिले।
प्राइमरी स्कूल के छात्र थे दोनों बच्चे
शिवा तोमर और शिवम गौड़ दोनों ही जौली गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। शिवा दूसरी कक्षा में था जबकि शिवम पहली कक्षा का छात्र था। रविवार को छुट्टी के दिन दोनों अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने चले गए थे, जहां यह दुखद हादसा हुआ।