
टेक न्यूज़ डेस्क – एंड्रॉयड यूजर अपने फोन पर जो भी एक्टिविटी करते हैं, उसकी जानकारी गूगल क्रोम को मिल जाती है। जानिए इस सेटिंग को कैसे डिसेबल करें। गूगल क्रोम सबसे पॉपुलर ब्राउजर में से एक है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एंड्रॉयड यूजर अपने फोन पर जो भी एक्टिविटी करते हैं, उसकी जानकारी गूगल क्रोम को मिल जाती है।
सेटिंग्स को करना होगा बंद
गूगल क्रोम में आप अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री से लेकर जरूरी पासवर्ड तक सब कुछ सेव कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन की जानकारी एक्सेस न की जा सके, तो आपको कुछ सेटिंग्स को बंद करना होगा।
तीन डॉट्स पर क्लिक करें
अपने स्मार्टफोन में गूगल ब्राउजर खोलें। इसके बाद राइट साइड में तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
साइट सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें
सेटिंग्स के अंदर साइट सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको ऑन डिवाइस सर्विस डेटा का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
डिसेबल डिवाइस सर्विस डेटा
सर्विस डेटा में ऑन डिवाइस सर्विस डेटा के टॉगल को डिसेबल करें। आपको टर्न ऑफ का ऑप्शन मिलेगा।
सरकार ने जारी की चेतावनी
आपको बता दें कि सरकार की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम को लेकर हाई सिक्योरिटी चेतावनी जारी की थी। सरकार के मुताबिक, यूजर्स का निजी डेटा हैकर्स के पास जा सकता है।