
सोमवार की शाम को नर्मदा नदी में स्नान करने गए दो युवक डूब गए। घटना को 18 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है।
लापता युवक पीयूष सेन (17) और रोहित सूर्यवंशी (20), जबलपुर के छोटा फुहारा इलाके के निवासी हैं। वे अपने तीन दोस्तों के साथ कालीघाट नर्मदा दर्शन के लिए आए थे। स्नान के दौरान तेज बहाव में बह गए और फिर लापता हो गए।
मंगलवार को एक बार फिर एसडीआरएफ और ग्वारीघाट पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
नदी में नहाने गए थे, तेज बहाव में बहे
सोमवार शाम करीब 5 बजे, पीयूष और रोहित अपने दोस्तों के साथ कालीघाट पहुंचे। घाट पर घूमने के बाद वे स्नान के लिए नदी में उतरे। नहाते समय अचानक तेज बहाव में दोनों बह गए। दोस्तों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
दोस्तों ने तुरंत नाविकों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में ग्वारीघाट थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी, लेकिन अंधेरा होने के कारण खोज अभियान रोकना पड़ा। फिलहाल मंगलवार को फिर से तलाश शुरू कर दी गई है।
नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ, सावधानी बरतें
ग्वारीघाट थाना प्रभारी एसआर मरावी का कहना है कि अच्छी बारिश होने के कारण नर्मदा नदी का बहाव बहुत तेज है। जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। लिहाजा पानी के बहाव के कारण ही दोनों गहरे पानी में डूब गए है। थाना प्रभारी ने नर्मदा के घाट पर आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि विशेष सावधानी बरते और तेज बहाव वाले घाट से दूर रहें।
फिलहाल, पीयूष और रोहित की तलाश जारी है।