
सागर की बिलहरा पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरी के मामले में पकड़ाए दो आरोपियों ने पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में 7 चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। उन्होंने अपने तीन साथियों के नाम भी पुलिस को बताए। जिसके आधार पर पुलिस ने उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में उनके कब्जे से 8 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया गया है।
दरअसल, 25 सितंबर को फरियादी राजकुमार दुबे निवासी ग्राम बम्होरी बिलहरा ने थाने में शिकायत में बताया कि ग्राम बरमान में नर्मदा घाट पर परिवार भागवत कथा करवाने के लिए गया था। गांव के मकान में ताला लगा था। इसी दौरान सूना मकान होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। वह घर में रखे सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए लेकर भागे।
शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच करते हुए 5 अक्टूबर को आरोपी करन पिता धनसिंह पटेल उम्र 21 साल निवासी नांदिया मोहल्ला बिलहरा और दिपेश पटेल निवासी बेलढाना को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश किया। जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।
सोने-चांदी के जेवरात और लैपटॉप जब्त किया पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी करन और दिपेश से सुरखी थाना क्षेत्र की अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने एक के बाद एक सात चोरी की वारदातें करना कबूल किया। साथ ही अपने साथियों के नाम भी बताए। नाम सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन पिता कन्हैया पटेल निवासी शाजी गिरवर और रायसेन जिले के सिलवानी में रहने वाले आरोपी राजेश गौंड और शिवनारायण उर्फ भोला पिता विजय गौंड को गिरफ्तार किया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के गहने, लैपटॉप, नकद कीमती 8 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया है।