
सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में लाखा बंजारा झील पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर से सोमवार की रात महिला ने तालाब में छलांग लगा दी। राहगीरों ने घटना देखी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की सर्चिंग शुरू कराई। लेकिन अंधेरा होने से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आई। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने तालाब में महिला की सर्चिंग शुरू की। करीब एक घंटे की सर्चिंग के बाद महिला को पानी से बाहर निकाला गया।
उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार महिला के तालाब में कूदने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ की मदद से सर्चिंग की गई। घटना में महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान मकरोनिया निवासी सीमा चौबे उम्र 48 साल के रूप में हुई है। वह मकरोनिया से एलिवेटेड कॉरिडोर पर कैसे पहुंची किसी को नहीं पता। देर रात तक पुलिस घटनाक्रम के संबंध में जानकारी जुटाती रही।