
लंबे समय से फरार चल रहे एक दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने पांच-पांच हजार रुपये क इनाम घोषित किया है। पुलिस तमाम प्रयास के बावजूद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
जमीन के फर्जीवाड़े सहित मारपीट व अन्य मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे एक दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने पांच-पांच हजार रूपये क इनाम घोषित किया है। पुलिस तमाम प्रयास के बावजूद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है, उन्हें आधा दर्ज फर्जी वसीयत के जरिए जमीन की हेरफेर वाले आरोपी है। जिसके खिलाफ विजय नगर थाने में प्रकरण दर्ज है।
पुलिस ने विजय नगर थाने में दर्ज अपराध में फरार चल रहे आरोपी हर्ष पटेल पिता मुकेश पटेल निवासी करमेता एकता नगर विजय नगर, अमिता पाठक पति जेएन. पाठक निवासी जीबीएन. कालोनी एकता नगर विजय नगर, रवि शंकर चौबे पिता श्यायम नारायण चौबे निवासी गढ़ा, अजय चौबे पिता श्यायम नारायण चौबे निवासी गढ़ा, दीपा दुबे पिता श्यायम नारायण चौबे निवासी गढ़ा, जागेन्द्र पीपरे पिता पूरन पीपरे उम्र 56 वर्ष निवासी शांति नगर दमोहनाका गोहलपुर की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
इसके साथ ही गोसलपुर थाने में दर्ज प्रकरण में फरार आरोपी राज राजपूत पिता महेन्द्र उर्फ कालू राजपूत निवासी गुडहाई चौक गोसलपुर व रोहित बर्मन निवासी गोसलपुर की गिरफ्तारी पर भी पांच-पांच हजार रुपये के इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा सिविल लाइन में दर्ज मामले में फरार अमनलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम भिड़की बरगी, सिहोरा थाने में एक अज्ञात आरोपी की जानकारी देने व गोरखपुर में एनडीपीएस एक्ट में फरार शातिर बदमाश बडकू सोनकर पिता जगदेव सोनकर उम्र 41 वर्ष निवासी सेठी नगर गोरखपुर एवं पनागर थाने में दर्ज प्रकरण में फरार उमेश उर्फ मुल्ले केवट पिता मुकेश केवट निवासी पपरिया कुसनेर पनागर की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।