
खुरई के स्टेशन रोड पर बुधवार रात दो युवकों ने बाइक पर स्टंटबाजी की। वे तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए चिंगारी निकाल रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि युवक बाइक को सड़क पर झुकाते हैं, जिससे गाड़ी का निचला हिस्सा रोड पर टच होता है और तेज स्पार्किंग होती है। वहां खड़े लोग बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सड़क पर खड़े होकर कुछ लोग चर्चा कर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार में दो बाइक सवार युवक स्टंट करते हुए निकले। दोनों युवक खुरई के स्टेशन रोड से परसा चौराहा की ओर जा रहे थे। रॉन्ग साइड से जाते हुए देखे गए। उन्होंने न तो हेलमेट पहने हुए थे और न ही सेफ्टी किट पहना था।
खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है कि दो बाइकों पर सवार युवक स्टंट करते हुए चिंगारी निकाल रहे थे। मामले की जांच कर एफआईआर की जाएगी।