
बीना-खिमलासा रोड पर स्थित बसाहरी गांव में सड़क पार करके दूसरी तरफ जा रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। गुरुवार को शव का पाेस्टमार्टम किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक रतन पिता राजू आदिवासी (18) निवासी बसाहरी, अपने चाचा के बेटा अमित पिता जगन आदिवासी (19) के साथ बाइक से आटा लेकर घर से सेमरागनपत अपने खेत जा रहे थे। तभी मुख्य मार्ग पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेज और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना की सूचना लोगों ने डायल 100 स्टाफ को दी, जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक ब्रजकिशोर पाठक, पायलट राजधर प्रजापति मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को बीना सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर की जांच में रतन आदिवासी को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं अमित को चोटें आने कर उसे भर्ती कर दिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची।