
मध्य प्रदेश के हर जिले के साथ दमोह में भी ‘मैं हूं अभिमन्यु अभियान’ के तहत युवाओं को जोड़कर तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार सुबह दमोह में मैराथन रेस का आयोजन किया गया, जिसमें शहर युवाओं ने हिस्सा लिया।
यह रेस स्थानीय घंटाघर से शुरू हुई। इस मैराथन के पहले महिला सुरक्षा प्रभारी डीएसपी भावना दांगी ने युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। घंटाघर से शुरू होकर यह अस्पताल चौराहा, कोतवाली चौक, जबलपुर नाका से होते हुए किल्लाई नाका पहुंची जहां इसका समापन किया गया। इस मैराथन दौड़ में युवाओं के अलावा यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, खेल अधिकारी सैफुल्लाह खान, सब इंस्पेक्टर प्रदीप चौधरी, एएसआई साहब सिंह, एएसआई दिनेश गोस्वामी और कई पुलिसकर्मी शामिल थे।