
सागर जिले की बीना विधानसभा क्षेत्र के मंडी बामोरा और भानगढ़ में उप तहसील कार्यालय शुरू हो गए। तहसील न्यायालय में काम भी शुरू किया गया है।
दरअसल, एक महीने पहले 9 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बीना दौरे पर आए थे। उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए मंडी बामोरा और भानगढ़ में उप तहसील न्यायालय शुरू कराने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने मंडी बामोरा और भानगढ़ को उप तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
तीन तीन दिन उप तहसील कोर्ट में संचालित होगी
कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद दोनों जगह उप तहसील कार्यालय शुरू कर दिए गए हैं। बीना एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भानगढ़ और मंडी बामोरा में तीन-तीन दिन उप तहसील न्यायालय संचालित होगा। इसमें मंडी बामोरा में उप तहसीलदार न्यायालय और भानगढ़ में नायब तहसीलदार न्यायालय में तीन-तीन दिन कार्य होगा।
उप तहसील कार्यालय और न्यायालय खुलने के बाद भानगढ़ और मंडी बामोरा समेत आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। अभी तक वे तहसील के काम के लिए बीना जाते थे। लेकिन अब उन्हें गांव के पास ही यह सुविधा मिलेगी।