
दमोह में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 52 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। कार्रवाई आरटीओ के माध्यम से दमोह पुलिस ने की है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने लाइसेंस बहाल करने के लिए एक शर्त रखी है, जिसके तहत इन सभी 52 लाइसेंस धारियों को रिफ्रेशर कोर्स करने के लिए अपने खर्च पर छतरपुर में जाकर ट्रेनिंग लेनी होगी। ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से एनओसी मिलने के बाद ही उनके लाइसेंस बहाल होंगे।
दमोह में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। दमोह पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवालों पर विराम लगाने के लिए दमोह पुलिस ने अब कड़ाई से वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है। इसमें ज्यादातर ऐसे लोगों पर सख्ती बरती जा रही है जो शराब के नशे में वाहन चलाते हैं।
एएसपी बोले- तेज रफ्तार से वाहन चलाने और तेज हूटर बजाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि तेज गति से वाहन चलाने वाले, तेज हूटर बजाने वालों के भी लाइसेंस सस्पेंड किए जाएंगे। इसके अलावा शहर के ब्लैक स्पॉट की पहचान की जा रही है, ताकि हादसों को रोका जा सके। सीमेंट फैक्टरी और शहर से होकर निकलने वाले भारी वाहनों की फिटनेस भी जांची जाएगी।