
मैच में सागर अंडर 15 के ऑलराउंडर ऋषि दुबे ने पहली पारी में ओपनिंग करते हुए 53 रन बनाए थे और फिर ओपनिंग बॉलिंग करते हुए 2 विकेट भी झटके।
सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में मध्य प्रदेश क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बम्होरी रेंगुआ स्थित चंदू सरवटे क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर 15 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में सागर ने टीकमगढ़ की टीम को पराजित किया।
तीन दिवसीय इस मैच में शनिवार को सागर और टीकमगढ़ के बीच दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ, जिसमें टीकमगढ़ ने कल के स्कोर 37-2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और मात्र 63 रनों पर ऑल आउट हो गई। सागर की ओर से मोहम्मद यूसुफ ने 3 विकेट, ह्रदेश रघुवंशी, ऋषि दुबे, और वरदान राय ने 2-2 विकेट लिए। टीकमगढ़ की ओर से अनिरुद्ध खरे ने 21 रन बनाए।
सागर ने टीकमगढ़ को फॉलो ऑन खिलाते हुए दूसरी पारी में 122 रनों पर ऑल आउट कर दिया और सागर ने यह मुकाबला एक पारी और 173 रनों से जीता। टीकमगढ़ की ओर से दूसरी पारी में अनिरुद्ध खरे ने नाबाद 73 रन बनाए। सागर की ओर से दूसरी पारी में सिदक चड्डा ने 4 और आकर्ष विश्वकर्मा ने 3 विकेट लिए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से सागर के आकर्ष विश्वकर्मा और सिदक चड्डा को दिया गया।
ऋषि दुबे ने किया आलराउंड प्रदर्शन
मैच में सागर अंडर 15 के ऑलराउंडर ऋषि दुबे ने पहली पारी में ओपनिंग करते हुए 53 रन बनाए थे और फिर ओपनिंग बॉलिंग करते हुए 2 विकेट भी झटके।