
दमोह जिले के जबेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्य सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी दशहरा पर बुंदेली गीतों पर जमकर नाचे। शनिवार रात जबेरा में मंत्री दशहरा चल रहा समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां पर लोगों ने उन्हें कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया तो उन्होंने अपने कमर पर ढोलक बांधी और बरेदी नृत्य पर ढोलक की थाप देकर नाचने लगे।
बता दें कि जबेरा से विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी 2 दिन पहले देवी गीतों की प्रस्तुति के दौरान भी इसी तरह लोगों के साथ नाचते गाते दिखाई दिए थे। पर्यटन संस्कृति मंत्री बनने के बाद क्षेत्रीय कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता काफी देखने मिल रही है।