
रीवा के त्योंथर तहसील अंतर्गत टमस पुल से युवक लापता हो गया। युवक पेशे से ऑटो ड्राइवर था। जिसका ऑटो रविवार देर रात पुल पर खड़ा मिला। ऑटो में युवक की मोबाइल और स्लीपर भी रखी मिली।आशंका है कि युवक ने पुल से छलांग लगाई हो। पुलिस के मुताबिक युवक देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की तो उसका ऑटो और सामान नदी के पुल पर मिला।
थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि लापता युवक का नाम मनीष गुप्ता (23) जो चिल्ला का रहने वाला है। अभी ये स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि लापता मनीष ने नदी में छलांग लगाई या नहीं। लेकिन ग्रामीणों की आशंका के आधार पर प्रथम दृष्टया यही लगता है कि युवक ने पुल से छलांग लगाई होगी। इस आशंका के आधार पर नदी में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। युवक कहीं और ना चला गया हो। इस आशंका के आधार पर पुलिस आसपास के इलाके में भी युवक की तलाश कर रही है। हम देर रात से प्रयास में लगे हुए हैं। जल्द युवक का पता लगा लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक डेढ़ माह के भीतर टमस नदी के पुल पर घटना-दुर्घटना से जुड़ा हुआ यह चौथा मामला है। पहले मामले में इसी राजापुर पुल से रीवा में युवक ने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी थी। पुलिस को मृतक सुनील मांझी, उसकी बेटी पुष्पा(5) और बेटे पुष्पराज(4) का शव अगले दिन मिला था।
दूसरी घटना में 20 दिन पहले की है। जहां घर से लापता हुए छात्र मयंक मिश्रा का शव तीसरे दिन बलुआ गांव स्थित नदी में मिला था। शव की पहचान 12वीं के छात्र के रूप में हुई थी। मृतक मयंक मिश्रा (17) चिल्ला चन्द्रपुरियान का निवासी था।
तीसरे मामले में 7 अक्टूबर को रंजना मांझी पति अर्जुन मांझी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत सितलहा ने जवा-सितलहा पुल से टमस नदी में छलांग लगा दी। हालांकि सभी चार मामलों में पुलिस की जांच लगातार जारी है।
