
नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति और 9 साल की बच्ची को रौंद दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गएं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना पनागर थाना के बम्हनोदा ग्राम के पास सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक अपनी पत्नी और बेटी के साथ सिहोरा ससुराल जा रहा था। उस दौरान हादसा हुआ। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। ट्रक को जब्त कर पुलिस ने थाने में खड़ा किया है।
जानकारी के मुताबिक, घंसौर निवासी राकेश पटेल (38), पत्नी कविता पटेल( 32) और 9 साल की बच्ची संस्कृति के साथ सुबह करीब 10 बजे बाइक क्रमांक एमपी 20 6285 से सिहोरा ससुराल जा रहा था।
बाइक जैसे ही पनागर थाना के ग्राम बम्हनौदा के पास पहुंची। तभी ट्रक क्रमांक यूपी 32-एलएन-0777 ने तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से तीनों बीच सड़क पर गिर गए। जिसके चलते बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पनागर थाना और 108 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजने के साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक जबलपुर से लखनऊ जा रहा था।