
जबलपुर में दशहरा पर घूमकर लौट रहे 42 वर्षीय शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार सुबह करीब 3 बजे की है, जब युवक बाइक से घर पहुंचा था, उसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसे चाकू मार दिया। मृतक युवक का नाम नवीन शर्मा है, जो कि ऑटोमोबाइल पार्ट्स की दुकान पर काम करता था।
घमापुर थाना पुलिस ने सोमवार को शव का पंचनामा किया, वहीं पीएम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का कहना है कि घर के पास कुछ बदमाश शराब पी रहे थे, नवीन ने उन्हें यहां बैठकर पीने से मना किया तो उसकी हत्या कर दी।
पसली और जांघ में चाकू से तीन वार किए
जानकारी के मुताबिक नवीन शर्मा रविवार रात करीब 8 बजे दशहरा घूमने के लिए अपने दोस्तों के साथ निकला था। सुबह तीन बजे जब वह घर के पास पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग शराब पी रहे है। नवीन ने शराब के नशे धुत लड़कों से कहा कि यहां बैठकर शराब ना पिए और चले जाए। इतना सुनते ही बदमाशों ने उसके साथ बहस करते हुए विवाद करना शरू कर दिया।
कुछ ही देर बाद मामला इस कदर बढ़ गया कि आरोपियों ने चाकू निकालकर नवीन पर हमला कर दिया। नवीन के पसली और जांघ में चाकू से वार के तीन निशान मिले है। मृतक के भाई विजय ने बताया कि हत्यारों का नाम नहीं मालूम पर वह लोग घमापुर के ही है, क्योंकि इससे पहले भी उन्हें घर के पास बैठकर शराब पीते हुए देखा गया है।
शुरूआती जांच में 3-4 बदमाश होने की आशंका
नवीन शर्मा की हत्या के मामले में घमापुर थाना पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एसआई दिनेश साहू का कहना है कि परिजनों की शिकायत और मौके पर मिली शराब की बोतल और डिस्पोजल गिलास को देखकर आशंका जताई जा रही है कि संभवत शराब पीने को लेकर ही विवाद हुआ है। हत्या किसने की है, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसआई का कहना है कि शुरूआती जांच में इस हत्याकांड में तीन से चार लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।