
रीवा के त्योंथर तहसील अंतर्गत राजापुर पुल से लापता युवक का शव मंगलवार को टमस नदी से बरामद कर लिया गया। युवक पेशे से ऑटो ड्राइवर था। जिसका ऑटो रविवार देर रात पुल पर खड़ा मिला था। ऑटो से युवक का मोबाइल और स्लीपर बरामद हुई थी। सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था। मृतक मनीष गुप्ता चिल्ला गांव का रहने वाला था।
थाना प्रभारी पवन शुक्ला के मुताबिक रविवार को युवक देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की तो उसका ऑटो नदी के पुल पर खड़ा मिला। तब से ही लगातार पुलिस युवक की तलाश के लिए SDERF की मदद से नदी में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी। कड़ी मशक्कत और 35 घंटे से अधिक मेहनत के बाद आखिरकार युवक का शव बरामद कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि युवक ने ये कदम क्यों और किन परिस्थितियों में उठाया। इसकी जांच की जा रही है। परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।