
दमोह के मानस भवन में बुधवार से नाट्य समारोह शुरू हो रहा है। 4 दिवसीय नाट्य समारोह में 5 नाटकों का मंचन किया जाएगा। समापन 19 अक्टूबर को होगा। दूसरा दिन जनमानस के साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद को समर्पित किया गया है। इस दिन मुंशी प्रेमचंद के दो नाटकों का मंचन किया जाएगा।
संस्था सचिव अनिल खरे ने बताया कि युवा नाट्य मंच, संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से 20वां राष्ट्रीय नाट्य समारोह करा रहा है। पहले दिन 16 अक्टूबर को लेखक अंतोन चेख़व के नाटक शादी का प्रस्ताव का मंचन होगा, जिसके निर्देशक राजीव अयाची है।
दूसरे दिन 17 अक्टूबर को मुंशी प्रेमचंद के दो नाटकों का मंचन होगा, जिसमें पहली प्रस्तुति बड़े भाई साहब होगी। इसके निर्देशक संतोष तिवारी हैं। दूसरी पंच परमेश्वर नाटक की प्रस्तुति युवा नाट्य मंच देगा, जिसका निर्देशन राजीव अयाची करेंगे।
तीसरे दिन 18 अक्टूबर को नट रंगभूमि थियेटर मुंबई की ओर से हास्य नाटक मटन मसाला चिली चिकन का मंचन किया जाएगा। इसकी लेखक विभारानी और निर्देशक मनीष शिर्के हैं।
समारोह के अंतिम दिन 19 अक्टूबर को सर्दियों का फिर वही मौसम नाटक का मंचन चेतना रंग समूह भोपाल करेगा। इस नाटक के लेखक व निर्देशक आशीष श्रीवास्तव हैं।
युवा नाट्य मंच के अध्यक्ष राजीव अयाची ने बताया कि नाटकों का मंचन प्रत्येक दिन शाम 7 बजे से होगा, जिसमें दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क है।