
देश के सभी वीआईपी को गृह मंत्रालय की ओर से अलग-अलग श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है और समय-समय पर इसमें बदलाव भी किए जाते हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा में बदलाव किया है। गृह मंत्रालय ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। इससे पहले चिराग को एसएसबी कमांडो की सुरक्षा मिल रही थी। हालांकि, जेट श्रेणी की सुरक्षा मिलने से उन्हें सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा मुहैया कराएंगे। दरअसल, आईबी की खतरे की रिपोर्ट के बाद यह बदलाव किया गया है। भारत में किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला गृह मंत्रालय लेता है। चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे।
10 सशस्त्र स्टैटिक गार्ड छह राउंड के लिए वीआईपी के घर पर रहेंगे। 12 सशस्त्र दस्ता कमांडो तीन शिफ्टों में मौजूद रहेंगे। दो कमांडो और तीन ट्रेन चालक चौबीसों घंटे निगरानी शिफ्ट में मौजूद रहेंगे हाल ही में चिराग पासवान की राजनीतिक गतिविधियां बढ़ी हैं। उनकी पार्टी और समर्थकों ने इस फैसले का स्वागत किया है।
भारत में कितने तरह की सुरक्षा श्रेणियां हैं
अब आपको बताते हैं कि भारत में कितने तरह की सुरक्षा श्रेणियां हैं और यह किसे दी जाती हैं। भारत सरकार की ओर से देश के कुछ लोगों को सुरक्षा दी जाती है। मुख्य रूप से गृह मंत्रालय की ओर से XY या ZZ प्लस सुरक्षा दी जाती है। इसके अलावा SPG सुरक्षा होती है जो सिर्फ प्रधानमंत्री को दी जाती है। SPG एक अलग फोर्स की तरह होती है जो सिर्फ प्रधानमंत्री को कवर करती है। या यह देश की सुरक्षा श्रेणियों का सबसे ऊंचा स्तर है।
इस वजह से चिराग पासवान की बढ़ाई सुरक्षा – Chirag Paswan
वैसे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की देर रात हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर उस वक्त हमला किया जब वह अपने बेटे और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद भारत की खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर आ गई है और यही वजह है कि सभी वीआईपी लोगों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है केंद्रीय उर्वरक एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान बिहार से सांसद हैं और फिलहाल वे फ्रांस के डिजोन शहर में आयोजित 45वें विश्व वाइन सम्मेलन में भाग लेने गए हैं।