
दमोह शहर के स्थानीय घंटाघर पर जैन समाज ने गुरुवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। इसमें हजारों की संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे। यह आयोजन जैन संत आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में किया गया।
जैन समाज के द्वारा हर साल आचार्य श्री के जन्म दिवस पर इसी तरह के कई धार्मिक को सामाजिक का आयोजन किए जाते हैं। लेकिन इस बार इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए भंडारे के साथ यहां पर जरूरतमंदों को कपड़ों का भी वितरण किया गया।
जैन समाज के युवा मानव बजाज ने बताया कि आचार्य श्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में यह भंडारा आयोजित किया गया है, जिसमें समाज के सभी वर्गों को न्यौता दिया गया था। बड़ी संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। सुबह 11 बजे शुरू हुआ यह भंडारा शाम तक चलेगा, जिसमें कई हजार लोग भंडारे में प्रसाद ग्रहण करेंगे।