
रेल महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के निर्देशन में बीना रेलवे स्टेशन पर किला बंदी टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। 73 मामलों से कुल 33 हजार 945 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान से हड़कंप मचा
जानकारी के अनुसार 19 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ स्टाफ के सहयोग से चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सकें।
इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 34 ट्रेनों के यात्रियों की टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 48 यात्रियों से 24 हजार 445 रुपए, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 20 यात्रियों से 8 हजार 550 रुपए, बिना बुक किए समान लेकर यात्रा करने और स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले 5 यात्रियों से 950 रुपए जुर्माना वसूला गया है। इस तरह से कुल 73 मामलों से यात्रियों से कुल 33 हजार 945 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
यात्री उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।