
दमोह में तेंदूखेड़ा के पास 27 मिल पर कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की माैके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने उसे पाटन थाने के पास पकड़ लिया।
तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवाल ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। पता चला कि मृतक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। स्कूटी से कॉल करने तेंदूखेड़ा आ रहा था। इसी दौरान तेंदूखेड़ा मार्ग से जबलपुर की ओर जा रहे कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार चालक भाग गया, उसे पाटन थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। आरोपी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
टीआई विजय अहिरवाल ने बताया कि घटनास्थल पर सहजपुर गांव निवासी गुड्डू दुबे मौजूद थे। उन्होंने पूरी घटना देखकर पुलिस को सूचना दी थी।