
सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र के नयानगर गांव से लापता हुए सेवा सहकारी समिति के सहायक समिति प्रबंधक का शव गुरुवार रात जंगल में मिला है। परिजनों का कहना है कि उनका चुनावी रंजीश में हत्या की गई है। आज(गुरुवार) को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा दिया है। वारदात स्थल पर एफएसएल टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मामले में मृतक के परिजन ने गांव के दो से तीन लोगों पर संदेह जताया है। जिसके आधार पर पुलिस उक्त संदेहियों की तलाश कर रही है। संदेही गांव से गायब है। गौरझामर, सुरखी थाना पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
मॉर्निंग वॉक के बाद घर नहीं लौटे
जानकारी के अनुसार नयानगर में रहने वाले सहकारी समिति के सहायक समिति प्रबंधक प्रहलाद लोधी (61) रोजाना की तरह गुरुवार सुबह करीब 5 बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वह गांव के बाहर बनी नर्सरी में योग करते थे और कुछ देर वहां रुकने के बाद सुबह करीब 7 बजे तक घर लौट जाते थे। लेकिन गुरुवार को वह घर नहीं लौटे। जिसके बाद परिवार वालों ने उनकी तलाश की। गांव में कुछ पता नहीं चला तो रिश्तेदारों में जानकारी निकाली, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।
परिवार वालों ने गौरझामर थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस और परिवार वाले लगातार लापता हुए प्रहलाद लोधी की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान गौरझामर से करीब 50 किमी दूर महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोरा डोंगरी के नेगुवां गांव के घुघरी मौजा के जंगल में शव मिला। परिवार वालों ने मृतक की पहचान प्रहलाद लोधी के रूप में की है।
सीसीटीवी में दिखी कार प्रहलाद लोधी के भतीजे महेंद्र लोधी का कहना है कि बड़े पापा की अपहरण कर हत्या की गई है। उनकी गांव के कुछ लोगों से चुनावी रंजिश चल रही थी। उन्हीं लोगों ने वारदात को अंजाम दिया होगा। इस पर पुलिस ने घटनाक्रम में गांव के सरकारी स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। सीसीटीवी में एक कार सुबह के समय रास्ते पर जाती हुई दिख रही है। हालांकि फुटेज में वह स्पष्ट नहीं है।
रंजिश और लूट के एंगल पर जांच कर रही पुलिस
बता दें, मृतक के गले की चेन और अंगूठी नहीं मिली है। जिससे लूट की नीयत से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं परिवार के लोगों ने सरपंची चुनाव की रंजिश और फिरौती के लिए हत्या की बात कह रहे हैं। जिस पर पुलिस लूट और रंजिश के बिंदू पर जांच कर रही है।
महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने बताया कि संदेहियों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। वारदात के पीछे लूट और रंजिश कारण हो सकते हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।