
खुरई में दीपावली पर्व से पहले पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर गुरुवार रात को क्षेत्र की पटाखा दुकानों और गोदामों का निरीक्षण किया। टीम ने पांच दुकानों पर चेकिंग के दौरान चार स्थानों से पटाखे और आतिशबाजी का सामान जब्त किया है।
पुलिस ने इन दुकानों से पटाखे जब्त किए
दीपावली पर्व को देखते हुए प्रशासन ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासनिक टीम ने खुरई शहरी थाना क्षेत्र की नीलेश लखेरा, विक्की चंदवानी, और कल्लू राय की दुकानों से पटाखे जब्त किए हैं। वहीं, खुरई देहात थाना क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में स्थित पटाखों के थोक व्यापारी अशोक जैन की दुकान से 38 हजार रुपये मूल्य के पटाखे जब्त किए गए और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ दुर्गेश सिंह, शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव, नगर पालिका के अधिकारी, और पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
चार दुकानदारों पर कार्रवाई
खुरई एसडीओपी सचिन परते ने बताया कि शहरी क्षेत्र की तीन दुकानों और देहात थाना क्षेत्र की एक दुकान से पटाखे जब्त किए गए हैं और विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
