
पुलिस अधीक्षक ने टीकमगढ़ जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे रात में अपराधियों की उपस्थिति का पता लगाएं। इसी आदेश के तहत पुलिस ने उनके घरों पर जाकर जांच की।
टीकमगढ़ पुलिस ने जिले में चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत निगरानी बदमाशों, गुंडों और आरोपियों की जांच की गई। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता रहमान खान ने शनिवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह के आदेश पर टीकमगढ़ जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में नामजद अपराधियों की जांच की गई। इस दौरान जिले में 34 निगरानी बदमाश, 94 गुंडा बदमाश और पूर्व में चोरी के मामलों में पकड़े गए आठ आरोपियों को उनके निवास स्थान पर चेक किया गया। यह कार्रवाई रात 12:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक की गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने टीकमगढ़ जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे रात में अपराधियों की उपस्थिति का पता लगाएं, क्या वे अपने घर पर हैं या कहीं और। इसी आदेश के तहत पुलिस ने उनके घरों पर जाकर जांच की।
अभियान जारी रहेगारहमान खान ने बताया कि नवागत पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किया है कि वे हर महीने अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधियों की जांच करें, ताकि अपराधों पर रोक लगाई जा सके। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा है कि हर थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों और गुंडों की जानकारी होनी चाहिए। यदि कोई अपराधी किसी अपराध में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।