
टीकमगढ़ शहर में नकली मावा की सप्लाई हो रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए शुक्रवार रात एक बस को चेक किया गया, जिसमें नकली मावा रखा हुआ था। मौके पर खाद्य इंस्पेक्टर मनीष जैन को बुलाकर कार्रवाई की गई।
टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने एक यात्री बस से चेकिंग के दौरान टीकमगढ़ कलेक्टर बंगले के पास 20 क्विंटल नकली मावा पकड़ा है और जब्त किया गया है। टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रभारी पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्वालियर से नकली मावा टीकमगढ़ आ रहा है। इसमें उन्होंने फूड अधिकारी के साथ कलेक्टर बंगला के सामने पहुंचकर बस को रोकाया और चेक किया तो उसमें 20 कुंतल मावा पकड़ा गया है, जो नकली था।
बता दें कि इस मावे से आने वाले त्योहार में उसकी मिठाई बनाई जानी थी। पंकज शर्मा ने बताया कि टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया था कि टीकमगढ़ शहर में नकली मावा की सप्लाई हो रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए शुक्रवार उन्होंने एक बस को चेक किया, जिसमें नकली मावा रखा हुआ था। मौके पर खाद्य इंस्पेक्टर मनीष जैन को बुलाकर कार्रवाई की गई है।
ग्वालियर से सागर तक जाता है नकली मावा
पुलिस कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि एक बहुत बड़ा गिरोह है, जो नकली मावा भिंड-मुरैना और ग्वालियर में तैयार करके उसे बुंदेलखंड और उसके साथ सागर तक भेजा जाता है, जिसका उपयोग यात्री बस में किया जाता है। उन्होंने बताया कि बस में लोड करने के बाद मावा संचालक या मावा माफिया साथ में नहीं चलते हैं। सिर्फ फोन से उनकी पूरी यह डीलिंग होती है, जिसमें वह लेने वाले को फोन कर देते हैं। इसके बाद उनके स्थान तक पहुंचाा जाता है। इसी तरह इस मामले में हुआ। उन्होंने कहा कि जब बस में चेक किया गया तो सिर्फ मावा लदा हुआ था। जबकि लाने वाला कोई नहीं था, इससे सिद्ध होता है कि कहीं न कहीं यात्री बस के कंडक्टर और चालक की इसमें मिलीभगत है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सैंपल की होगी जांच
खाद इंस्पेक्टर मनीष जैन ने बताया कि 20 क्विंटल नकली मावा को जब्त कर लिया गया है और उसका सैंपल लेकर के जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया, इसके पहले भी टीकमगढ़ शहर के बस स्टैंड पर नकली मावा पकड़ा गया था, जिसमें एक अखबार समाचार पत्र लाने वाली गाड़ी पर लोड होकर के ग्वालियर से आया था।